Site icon hindi.revoi.in

रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव को पछाड़ा, सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे शीर्ष गेंदबाज

Social Share

मोहाली, 6 मार्च। भारत व श्रीलंका के बीच रविवार को यहां तीन दिनों में ही निबट गया पहला टेस्ट कई मायनों में यादगार बन गया, जिसमें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रनों से शानदार जीत हासिल की।

पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट था तो ‘मैन ऑफ द मैच’ रवींद्र जडेजा (पहली पारी में नाबाद 175 रन और मैच में 87 रन देकर नौ विकेट) किसी भी टेस्ट की एक पारी में 150 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ छठे और भारत के तीसरे क्रिकेटर बने और क्रिकेट मैदान पर ऐसा करिश्माई प्रदर्शन 49 वर्षों बाद देखने को मिला।  ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार का जश्न मनाने के लिए जडेजा ने बाद में केक भी काटा।

वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट की दूसरी पारी में 47 रन देकर चार विकेट लिए और इस कड़ी में वह देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे शीर्ष गेंदबाज बन गए। पहली पारी में दो विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी का तीसरा विकेट लेते ही पूर्व कप्तान कपिल देव (434 टेस्ट विकेट) को पीछे छोड़ दिया। 436 विकेटों के साथ अब वह पूर्व कप्तान व कोच अनिल कुंबले (619) से पीछे हैं।

अश्विन ने 85वें टेस्ट की 160वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ जबकि मीडियम पेस गेंदबाजी करने वाले कपिल ने 131 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। देश के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले 132 मैचों में 619 विकेट ले चुके हैं।

कपिल के पहले रिचर्ड हैडली और रंगना हेराथ भी पीछे छूटे

उल्लेखनीय है कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने आज ही न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) और श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) को भी पछाड़ा। भारत की ओर से कुंबले, अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह भी 400 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

619  अनिल कुंबले

436  आर. अश्विन

434  कपिल देव

417  हरभजन सिंह

311  जहीर खान/इशांत शर्मा

Exit mobile version