Site icon hindi.revoi.in

मोदी के इंजन को बदलने की जरुरत है, इसलिए उन्हें वापस गुजरात भेजें, उद्धव ने किया आह्वान

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

छत्रपति संभाजीनगर, 11 मई। शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा बताया है और उन्हें वापस गुजरात भेजने का आह्वान किया है। ठाकरे ने शुक्रवार देर शाम औरंगाबाद संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे के समर्थन में विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा , “मोदी के इंजन को बदलने की जरुरत है इसलिए उन्हें वापस गुजरात भेज दें। पिछले 10 सालों में मोदी के इंजन ने झूठ उगलने के अलावा कुछ नहीं किया है।” उन्होंने कहा , “भाजपा हमारी (भारत अघाड़ी) लोचना करती है , लेकिन हमारे पास ‘चेहरे’ हैं। हर कोई अब कह रहा है कि इंडिया समूह में सभी दावेदार प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं, जबकि भाजपा के पास केवल एक ही चेहरा है। इसलिए उन्हें अब एक नया चेहरा ढूंढना चाहिए।”

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “राजग के पास अब कोई चेहरा भी नहीं है। क्या आप ऐसे व्यक्ति को फिर से अपना प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं जिसने देश को गड्ढे में डालने की कोशिश की? इसलिए उन्हें (श्री मोदी ) वापस गुजरात भेज दें।” मोदी को चुनौती देते हुए ठाकरे ने कहा , “मोदी मुझे खत्म करने जा रहे थे और अब वह चले गये।

औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने का निर्णय तब लिया गया जब मैं मुख्यमंत्री था। अब तक हवाई अड्डे का नाम भी छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर नहीं रखा जा सका। ” उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान मराठवाड़ा में समानांतर जल चैनल के लिए धन आवंटित किया गया था, जो अब सूखे का सामना कर रहा है। आज तक यहां पानी की पाइपलाइन का काम पूरा नहीं हो सका है।

Exit mobile version