Site icon hindi.revoi.in

मोदी-योगी की केमिस्ट्री ने लूटी महफिल : मेरठ में हिचक गए थे सीएम, पीलीभीत में पीएम ने तोड़ दी झिझक

Social Share

पीलीभीत, 9 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच आपसी तालमेल समय-समय पर देखने को मिलता रहता है। कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। मंगलवार को पीलीभीत में रैली के दौरान भी ऐसी ही केमिस्ट्री दिखी, जिसने पूरी महफिल लूट ली। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी जैसे ही भाषण देने के लिए पीछे के रास्ते पोडियम की तरफ जाना चाहते हैं, पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया और फिर हल्की मुस्कान के साथ उन्हें अपने आगे से ही जाने के लिए रास्ता भी दिखाते हैं। सीएम योगी भी पूरे सम्मान के साथ उनकी बात मानी और झुकते हुए ही आगे से पोडियम की ओर अपने संबोधन के लिए चल पड़े।

दरअसल, पीएम मोदी मंगलवार को पीलीभीत में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में जनसभा करने के लिए पहुंचे थे। जनसभा में सीएम योगी के अलावा यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य नेता भी मौजूद थे। जब मंच पर सीएम योगी को संबोधन के लिए बुलाया गया, तब वह पीएम मोदी के सामने से जाने की बजाय कुर्सी हटाकर पीछे के रास्ते से जाने की कोशिश करने लगे। उन्हें ऐसा करता देख पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें पीछे की बजाय अपने सामने से ही जाने के लिए कहा। करीब दस सेकेंड का यह वीडियो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया।

पीलीभीत से पहले पीएम मोदी ने मेरठ में रैली की थी। इस दौरान जब सीएम योगी को संबोधन के लिए बुलाया गया, तब वह काफी पीछे से सभी नेताओं का चक्कर काटते हुए पोडियम तक गए थे। फिलहाल इस बार पीएम मोदी ने सीएम को ऐसा करने से रोक लिया।

माना जाता है कि खुद से बड़ी उम्र या पद वाले व्यक्ति के आगे से गुजरना ठीक नहीं होता। किसी के आगे से गुजरना लांघना या गरूर से भी जोड़ा जाता है। सीएम योगी भी नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी के आगे से जाकर उन्हें लांघा जाए। लेकिन जब पीएम मोदी ने खुद उन्हें ऐसा करने को कहा तो पूरे रिस्पेक्ट के साथ वह झुककर ही वहां से निकले। अब इसकी काफी चर्चा हो रही है।

Exit mobile version