Site icon hindi.revoi.in

कोविड टीकाकरण : अगले माह ‘हर घर दस्‍तक’ महा अभियान शुरू करेगी मोदी सरकार

Social Share

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से अगले माह महा टीकाकरण अभियान – ‘हर घर दस्तक’ शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत अगले पूरे एक माह तक सभी राज्यों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीके लगाएंगे।

मनसुख मांडविया ने यहां विज्ञान भवन में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। बैठक के दौरान, कोविड टीकाकरण अभियान और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन पर भी चर्चा हुई। यह मिशन पिछले सोमवार को शुरू किया गया था। बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी मौजूद थीं।

देश के 48 जिलों में 50 प्रतिशत से भी कम लोगों को सिर्फ पहला टीका लगा है

बैठक के बाद मांडविया ने कहा कि देश के 48 जिले ऐसे हैं, जहां पात्र आबादी के 50 प्रतिशत से भी कम लोगों ने पहला टीका लगवाया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ‘हर घर दस्तक’ टीकाकरण महा अभियान की योजना बनाई गई है।

285 दिनों में 104.4 करोड़ लोगों का टीकाकरण

ज्ञातव्य है कि टीकरण अभियान के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 49,09,254 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी गई है। अब तकर 285 दिनों में भारत ने 104.4 करोड़ से अधिक कोविडरोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अणुसार यह आंकड़ा 1,04,04,99,873 तक पहुंच गया है।

Exit mobile version