Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव के पूर्व आमजन को राहत के संकेत – LPG सिलेंडर 200 रुपये सस्ता करने की तैयारी में मोदी सरकार

Social Share

नई दिल्ली, 29 अगस्त। अगले वर्ष प्रस्तावित आम चुनाव के पूर्व आमजन को ईंधन के मोर्चे पर राहत के संकेत मिल रहे हैं और यदि सूत्रों भरोसा करें तो केंद्र सरकार जल्द ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर सकती है। यह राहत सिलेंडर पर सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी।

पिछले दिनों भी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आई थी कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रकम में इजाफा कर सकती है और एलपीजी सिलेंडरों की कीमत घटाई जा सकती है। दरअसल, सरकार सब्सिडी देने जैसा फैसला अभी से ही इसलिए करना चाहती है ताकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी इसका फायदा मिल सके। इन तीनों राज्यों में इसी साल के नवम्बर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा तेलंगाना में भी इसी वर्ष चुनाव प्रस्तावित हैं।

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में भी महंगाई से राहत देने के लिए कदम उठाने की बात कही थी। सूत्रों का कहना है केंद्र सरकार की ओर से इस पर फैसला ले लिया गया है और कभी भी इसके बाबत एलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि सरकार इसके जरिए विपक्ष के एक दांव की काट कर सकेगी, जो उसे महंगाई के मोर्चे पर घेरता रहा है।

स्मरण रहे कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिलेंडरों की महंगाई को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया था और उसका असर भी दिखा था। ऐसे में लोकसभा चुनाव और उससे पहले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार पहले ही महंगाई से बड़ी राहत देने की तैयारी कर चुकी है।

पीएम मोदी ने लाल किले से की थी महंगाई से राहत दिलाने की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में कहा था, ‘बीते एक साल में हमने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। लेकिन हम इतने पर ही रुकने वाले नहीं हैं। मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।’

पीएम मोदी ने महंगाई रोकने के उपायों को लेकर कहा था, ‘हमारी स्थिति दुनिया से अच्छी है, इतने से ही संतोष नहीं कर सकते। हमें देशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुछ और कदम उठाने हैं और हम ऐसा करके रहेंगे।’

प्रधानमंत्री ने यह वादा ऐसे समय में किया था, जब जुलाई में खुदरा महंगाई की दर 7.44 फीसदी पहुंच गई थी। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने भी वित्त वर्ष 2024 के लिए महंगाई के अनुमान को बढ़ाकर 5.4 फीसदी करने का फैसला लिया है।

कोरोना और यूक्रेन युद्ध का पीएम ने दिया था हवाला

पीएम मोदी ने दुनिया का हवाला देते हुए कहा था, ‘दुनिया अब भी कोरोना महामारी के असर से पूरी तरह उबरने के लिए प्रयास कर ही रही है। इसी बीच युद्ध ने एक और समस्या खड़ी कर दी है। पूरी दुनिया ही महंगाई के संकट से जूझ रही है। हमारी स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन हम इतने से ही संतोष नहीं कर सकते। हमें जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुछ और कदम उठाने होंगे और मैं यही नहीं रुकूंगा। इसके लिए प्रयास करूंगा।’

Exit mobile version