Site icon hindi.revoi.in

मोदी सरकार ने कामगारों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है: राहुल गांधी

Social Share

नई दिल्ली, 5 फरवरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया को ‘मोदी मित्र’ बताते हुए उन पर सच छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि देश को सच बताने के लिए सत्याग्रह करना पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा ‘मोदी के ‘मीडिया मित्र’ आपको देश का सच कभी नहीं बताएंगे अब देश को सच बताने के लिए हमें सत्याग्रह करना होगा।’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कामगारों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है। वर्ष 2011 तक सिर्फ 28 प्रतिशत फैक्ट्रियां कॉन्ट्रैक्ट वर्कर रखती थी और 2020 तक यह संख्या बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई। ठेके पर रखे जाने से हर श्रमिक को कल मैंने अपना माइक सीधा ट्रेड यूनियन के अपने भाई को दिया।

सैलेरीड श्रमिकों में भी आधे से अधिक नियमित घंटों से अधिक काम करते हैं, उन्हें न पीएफ मिलता है और न ही पेंशन इसलिए आज हर कामगार को अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है।

राहुल गांधी ने कहा “कांग्रेस भारत बनाने वाले इन कामगारों को मज़बूत बनाना चाहती है और भाजपा उन्हें मुट्ठी भर ताकतवर लोगों का गुलाम। भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन श्रमिकों की आवाज़ बन, उन्हें उनका हक़ और न्याय दिलाने का माध्यम है।”

Exit mobile version