Site icon Revoi.in

‘मोदी ने हमारी जिंदगी बदल दी’ – मुस्लिम महिलाओं ने इन 5 कारणों से भाजपा को वोट देने का संकल्प लिया

Social Share

भोपाल, 16 अप्रैल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला हुआ है और बारिश के हालात हैं। लेकिन प्रदेश की सियासत का तापमान बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं।

वैसे 2024 का लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग है। यह बदलाव वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देखने को मिल रहा है। एक वक्त था, जब कांग्रेस अधिकतर मुस्लिम वोटरों को अपना मानकर चलती थी। लेकिन ‘नवभारत टाइम्स’ ऑनलाइन की एक पड़ताल में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को समर्थन देने का तर्क रखा है और दूसरे शब्दों में कहें तो उन्होंने भाजपा को ही वोट देने का संकल्प ले रखा है।

हम क्यों मोदी को वोट नहीं देंगे

फुटपाथ पर दुकान चलाकर गुजर-बसर करने वाली अमरीन ने बताया, ‘मोदी की स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ मिला है तो हम क्यों मोदी को वोट नहीं देंगे। ऐसी ही कई योजनाएं हैं, जो सभी वर्ग की महिलाओं के जीवन में बदलाव लेकर आ रही हैं। दरअसल, मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण योजनाओं को लाभ हर वर्ग की महिलाओं को मिल रहा है। फिर चाहे वे हिन्दू, मुस्लिम, सिख हों या ईसाई।

अब लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मोदी की गारंटी’ के साथ चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में मुस्लिम महिलाओं का उन्हें कितना साथ मिलेगा, इसका अंदाजा कुछ योजनाओं के विश्लेषण से सहज ही लगाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला एलपीजी योजना के तहत मध्य प्रदेश की 82 लाख से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया गया है। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार तो लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को महज 450 रुपये में गैस रिफीलिंग की सुविधा दे रही है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को मोदी सरकार द्वारा 50 हजार रुपये तक का लोन बिना ब्याज के दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 13 लाख से अधिक नागरिकों को योजना का लाभ मिला है। इनमें से आधी से अधिक संख्या महिलाओं की है।

तीन तलाक से मुक्ति

वर्ष 2019 में मोदी सरकार ने मुस्लिम समुदाय में प्रचलित तीन तलाक कानून को रद कर दिया था। उसके बाद से मुस्लिम महिलाओं में यह संदेश गया कि सरकार अब उनके सशक्तिकरण के लिए भी कार्य कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता नूरी ने बताया, ‘निश्चित ही तीन तलाक जैसे बर्बर कानून के हटने से हमारा आकर्षण भाजपा की ओर बढ़ा है, खासकर मोदी जी के प्रति।’

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार प्राथमिकता दे रही है। यह भी एक ऐसी योजना है, जिसने किसी गरीब परिवार को सम्मान के साथ रहने के लिए छत दिया है। मध्य प्रदेश को 45 लाख से अधिक मकान मिले हैं। किसी भी महिला के लिए मकान अस्मिता का सवाल होता है। पीएम आवास योजना की हितग्राही शादमा कहती हैं, ‘मोदी जी के कारण आज हमें छत नसीब हुई है।’

आयुष्मान कार्ड योजना

‘मेरे पति को मुंह का कैंसर हो गया। वे ऑटो चलाते थे, हमारे सिर पर तो पत्थरों का पहाड़ टूट गया, लेकिन मोदी जी का धन्यवाद कि हमारे पास आयुष्मान कार्ड था। एक प्राइवेट अस्पताल में मेरे पति का इलाज फ्री में हो रहा है, अब वे स्वस्थ्य हो रहे हैं।’ यह बताते हुए शीना बानो की आंखें डबडबा जाती हैं। वह आगे कहती हैं, ‘इलाज के लिए बनी यह योजना मेरे परिवार के लिए राहत बनकर आई है।’ उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क दिया जा रहा है।