Site icon hindi.revoi.in

कैबिनेट का फैसला : पीएम आवास योजना ग्रामीण को मार्च, 2024 तक जारी रखने की मंजूरी

Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसंबर। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को मार्च, 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर बाद हुई कैबिनेट की बैठक में अन्य कई अहम फैसले भी किए गए।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण इलाकों में सभी के लिए आवास सुनिश्चित करेगी। उन्‍होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत शेष 1.55 करोड़ से अधिक आवासों के निर्माण में सहायता प्रदान की जाएगी और 2.95 करोड़ सुविधायुक्‍त पक्‍के आवास निर्माण का लक्ष्‍य पूरा किया जाएगा।

केन-बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना भी स्वीकृत

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना पानी की किल्‍लत झेल रहे बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की उपलब्‍धता सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई पानी की उपलब्‍धता कृषि कार्यों को बढ़ावा देगी और पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि को बढ़ाएगी।

पीएम आवास योजना के तहत 2.95 करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 2.95 करोड़ आवास के कुल लक्ष्‍य में से एक करोड़ 65 लाख आवासों का निर्माण किया जा चुका है और अगले वर्ष 15 अगस्‍त तक दो करोड़ से अधिक आवासों का निर्माण कर लिया जाएगा। शेष 1,55,75,000 आवासों के निर्माण पर कुल 2,17,257 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

44,605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा रिवर इंटरलिंक परियोजना 8 वर्षों में पूरी की जाएगी

केन-बेतवा नदियों को जोड़े जाने की परियोजना पर 44,605 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इस कार्य को आठ वर्ष में पूरा किया जाएगा। यह परियोजना सूखा संभावित मध्‍य प्रदेश के छतरपुर, पन्‍ना और टीकमगढ़ तथा उत्‍तर प्रदेश के बांदा, महोबा और झांसी क्षेत्रों में एक लाख 26 हजार हेक्‍टेयर जमीन के लिए सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करेगी। 62 लाख लोगों के लिए पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए नहरों को जोड़ा जाएगा। परियोजना के अंतर्गत 103 मेगावॉट जल विद्युत और 27 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्‍पादन होगा।

परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए वरदान साबित होगी : सीएम चौहान

इस बीच मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज चौहान ने केन-बेतवा सम्‍पर्क परियोजना को मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार व्‍यक्‍त किया है। चौहान ने कहा कि यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए वरदान साबित होगी।

Exit mobile version