Site icon hindi.revoi.in

बिहार में 40 दिनों बाद हटी आदर्श आचार संहिता, चुनाव आयोग ने राज्यपाल को सौंपी नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची

Social Share

पटना, 16 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राज्य से आदर्श आचार संहिता हटा ली गई है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने रविवार शाम को राजभवन पहुंचकर नवनिर्वाचित 243 विधायकों की अधिकृत सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दी। इस औपचारिक प्रक्रिया के साथ ही अब बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है।

विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि अब राजभवन द्वारा नई सरकार के गठन पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि, आयोग की ओर से आचार संहिता हटाने का औपचारिक आदेश अभी जारी होना बाकी है। गुंजियाल भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद के साथ राजभवन पहुंचे थे।

बिहार : नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, उसके बाद होगी NDA  विधायक दल की बैठक, इस बार गांधी मैदान में शपथ ग्रहण

उल्लेखनीय है बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान गत माह छह अक्टूबर को हुआ था, जिसके बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी। चुनाव के नतीजे बीते शुक्रवार (14 नवम्बर) को घोषित किए गए थे, जिसके बाद यह औपचारिक कदम उठाया गया है।

बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों (छह व 11 नवम्बर) में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे एनडीए गठबंधन के पक्ष में रहे। एनडीए ने 202 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की जबकि विपक्षी दलों के महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटों पर ही सफलता मिल पाई। इस स्पष्ट जनादेश के बाद अब राज्य में बहुमत प्राप्त एनडीए गठबंधन द्वारा नई सरकार का गठन किया जाना है।

इस बीच नई सरकार के गठन को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर रविवार को भी एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का लगातार आना-जाना बना रहा। वहीं, दिल्ली में भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर जेडीयू और बिहार बीजेपी के नेताओं की अहम बैठक हुई, जिसमें सरकार के स्वरूप और मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई।

Exit mobile version