नई दिल्ली, 28 मई। केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार (29 मई) को प्रस्तावित सिविल डिफेंस अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में सभी सिविल डिफेंस कंट्रोलर्स और संबंधित विभागों को निर्देश जारी करने को कहा गया है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारियों और हितधारकों को सूचित किया जाए कि ऑपरेशन शील्ड सिविल डिफेंस एक्सरसाइज अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार गुरुवार को गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत केंद्र शासित प्रदेशों के कई जिलों में शाम पांच बजे से मॉक ड्रिल होनी थी। लेकिन अब यह स्थगित कर दी गई है।
नागरिक सुरक्षा वॉर्डन की भागीदारी प्रस्तावित थी
‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत होने वाली मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा वॉर्डन, स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी और NCC, NSS, NYKS, भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे युवा स्वयंसेवकों की भागीदारी प्रस्तावित थी. साथ ही, नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भी इसे अहम माना जा रहा था, ताकि वे अलग-अलग कार्यों में नागरिक प्रशासन की मदद कर सकें।
ब्लैकआउट की प्रक्रिया नहीं होगी
देश के कई जिलों में गुरुवार को रात 8.00 बजे से 8.15 बजे तक आम नागरिक इलाकों (जरूरी सेवाओं को छोड़कर) में ब्लैकआउट किया जाना था, इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाना था, लेकिन अब ये प्रक्रिया नहीं होगी और ब्लैकआउट नहीं किया जाएगा।
ड्रोन हमले के बाद बचाव का अभ्यास नहीं होगा
मॉक ड्रिल के दौरान ये भी अभ्यास किया जाना था कि यदि सेना का एक स्टेशन दुश्मन ड्रोन के हमले की चपेट में आ जाए तो क्या करें। स्टेशन कमांडर द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का रेस्क्यू अभ्यास होना था, इसमें 20 लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का सिमुलेशन करना था। लेकिन अब यह स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख का एलान जल्द होगा।

