Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान के सियालकोट में हुई माब लिंचिग, इमरान ने बताया ‘देश के लिए बेहद शर्म का दिन’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

सियालकोट, 4 दिसम्बर।‌ पाकिस्तान में माब लिंचिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस दौरान इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ द्वारा एक श्रीलंकाई नागरिक की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद मामले से जुड़े करीब 100 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि सियालकोट कारखाने में श्रमिकों और अन्य लोगों की भीड़ ने कारखाने के एक श्रीलंकाई प्रबंधक प्रियंता कुमारा को जला कर मार डाला था।

पाकिस्तान के सियालकोट में हुए अमानवीय कार्य से इंसानियत भी शर्मशार हो गई है। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुगेश्वर गुणरत्न द्वारा पाकिस्तान के सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक की निर्मम हत्या के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार पर दबाव डाला गया, जिसके बाद इमरान सरकार हरकत आई। अब तक इस मामले से जुड़े 100 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने माब लिंचिंग से जुड़े इस मामले में एक टीम का गठन किया है, जो मामले में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। पंजाब सरकार के प्रवक्ता हसन खरवार ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों को सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान कर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

देश में हुए अमानवीय कार्य के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान समा टीवी के अनुसार, पीएम इमरान खान ने कहा, ‘शर्म का दिन है इस मामले से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा’

Exit mobile version