Site icon Revoi.in

मेघालय में मुख्यमंत्री के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल  

Social Share

तुरा, 24 जुलाई। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के कार्यालय पर सोमवार की शाम भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हालांकि सीएम संगमा सुरक्षित हैं। वह देर रात तक तुरा में अपने कार्यालय के अंदर थे क्योंकि सैकड़ों लोगों ने परिसर को घेर रखा था।

गौरतलब है कि गारो हिल्स स्थित नागरिक समाज समूह तुरा में विंटर कैपिटल की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर है। समस्या सोमवार शाम को तब और बढ़ गई, जब सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जमा हो गए और पथराव करने लगे। हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्हें सीएम संगमा के कार्यालय के अंदर लाया गया।

तस्वीरों में घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर पड़े हुए हैं, जबकि कॉनराड संगमा उनकी देखभाल करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि संगमा सुरक्षित हैं, लेकिन अंतिम समाचार मिलने वह कार्यालय से बाहर नहीं निकल पा रहे थे क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने रास्ता बंद कर दिया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण है। बताया जा रहा है कि सीएम संगमा प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे थे, तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जो नागरिक समाज समूह तुरा में विंटर कैपिटल की मांग कर रहे हैं, उनमें ACHIK और GHSMC शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉनराड संगमा ने प्रदर्शनकारियों से विंटर कैपिटल की मांग और नौकरी आरक्षण पर चर्चा के लिए मिलने को कहा है। इसमें कैबिनेट मंत्री और अन्य हितधारक भाग लेंगे। हालांकि उन्होंने संगठनों से अगले महीने राज्य की राजधानी में बातचीत शुरू करने से पहले अपना विरोध समाप्त करने को कहा।