Site icon hindi.revoi.in

मोहम्मद सिराज का श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर, टीम इंडिया ने आठवीं बार जीता एशिया कप

Social Share

कोलम्बो, 17 सितम्बर। भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने रविवार को यहां करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (7-1-21-6) के बीच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ऐसा कहर ढाया कि छह बार के चैम्पियन श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कचूमर ही निकल गई और अप्रत्याशित रूप से एकतरफा साबित हुए फाइनल में टीम इंडिया ने 263 गेंदों के शेष रहते 10 विकेट की धांसू जीत से आठवीं बार एशिया कप पर अपना नाम लिखा लिया।

सिराज (6-21) एंड कम्पनी के सामने 50 रनों पर बिखर गई श्रीलंकाई टीम

बारिश के चलते 40 मिनट विलंब से प्रारंभ हुए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज अप्रत्याशित रूप से सिराज और उनके साथी गेंदबाजों के खिलाफ हत्थे से उखड़े नजर आए। इनमें सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में चार बल्लेबाजों को लौटाकर ऐसी दहशत फैलाई, जिससे श्रीलंकाई टीम उबर नहीं सकी औऱ 15.2 ओवरों में 50 रनों पर बिखर गई।

ईशान व शुभमन 37 गेंदों पर पूरी की खिताबी जीत की औपचारिकता

जवाबी काररवाई में भारत ने 6.1 ओवरों में ही बिना क्षति 51 रन बनाकर उपाधि अपने नाम कर ली। ईशान किशन (नाबाद 23 रन, 18 गेंद, तीन चौके) और शुभमन गिल (नाबाद 27 रन, 19 गेंद, छह चौके) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। इस प्रकार देखें तो कुल योग (101) के लिहाज से श्रीलंका व भारत के बीच यह न्यूनतम स्कोर वाला एक दिनी मैच साबित हुआ।

मेंडिस और हेमंता ही दहाई में पहुंच सके

रिकॉर्ड 13वीं बार फाइनल खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो सिराज, हार्दिक पंड्या (3-3) और जसप्रीत बुमराह (1-23) के सामने सिर्फ कुसल मेंडिस (17 रन, 34 गेंद, तीन चौके) व पुछल्ले दुशान हेमंता (नाबाद 13 रन, 15 गेंद, एक चौका) ही दहाई का मुंह देख सके और तब जाकर मेजबान दल 50 रनों तक पहुंचा, अन्यथा 5.4 ओवरों में 12 रनों पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे।

सिराज ने अपने दूसरे ओवर में झटके 4 विकेट

श्रीलंका को पहला झटका पहले ही ओवर में बुमराह ने कुशल परेरा के रूप में दिया। लेकिन खेल का चौथा ओवर श्रीलंका के लिए काल बन गया, जिसमें सिराज ने पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर क्रमशः पथुम निसांका (2), सदीरा समरविक्रमा (0), चरिथ असलंका (0) और धनंजय डीसिल्वा (4) को अपना शिकार बनाया। हालांकि डीसिल्वा ने सिराज को हैट्रिक से वंचित कर दिया था।

2002 के बाद सिर्फ 4 गेंदबाज ले सके हैं एक ओवर में 4 विकेट

इसके साथ ही मो सिराज एक दिनी अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले देश के पहले और वर्ष 2002 के बाद से दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए। अन्य तीन गेंदबाज श्रीलंकाई चामिंडा वास (बनाम बांग्लादेश, 2003), पाकिस्तानी पेसर मो. समी (बनाम न्यूजीलैंड, 2003) व और अंग्रेज स्पिनर आदिल राशिद (बनाम वेस्टइंडीज, 2019) हैं।

स्कोर कार्ड

सिराज ने उसके बाद भी और दो विकेट निकाले तो पांड्या ने 2.2 ओवरों के स्पैल में तीन शिकार कर श्रीलंका को वनडे में उसके दूसरे न्यूनतम स्कोर पर बिखेर दिया। पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। सिराज को उनके करिश्माई प्रदर्शन के लिए जहां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया वहीं नौ विकेट निकालने वाले वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने।

Exit mobile version