Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप : चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मो. शमी भारतीय टीम में शामिल, बीसीसीआई ने की घोषणा

Social Share

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने के बाद चोट के चलते बाहर हुए पेसर जसप्रीत बुमराह के स्थानापन्न को लेकर संशय की स्थिति शुक्रवार को खत्म हो गई, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने  बुमराह के प्रतिस्थापन के रूप में मोहम्मद शमी को आधिकारिक तौर पर नामित कर दिया।

शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बन में टीम के साथ जुड़ेंगे

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मोहम्मद शमी को भारत की आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह के प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बन में टीम के साथ जुड़ेंगे।’

मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर बैकअप के रूप में नामित

मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि चोटिल जसप्रीत बुमराह को पीठ में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। बुमराह पहले भी पीठ दर्द से परेशान रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह को 2019 में इसी वजह से तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था। बुमराह ने इस साल भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में समान पांच-पांच मैच जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने 14 मैच खेले।

आईसीसी T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम :-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।