Site icon Revoi.in

उद्धव ठाकरे सरकार को झटका : मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने की शिंदे गुट और भाजपा को समर्थन देने की घोषणा

Social Share

मुंबई, 29 जून। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य विधानसभा में गुरुवार को प्रस्तावित फ्लोर टेस्ट (शक्ति परीक्षण) में उनकी पार्टी एकनाथ शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देगी।

हालांकि विधानसभा में मनसे का सिर्फ एक विधायक है, फिर भी मनसे अध्यक्ष की घोषणा उद्धव ठाकरे सरकार के लिए एक बड़े झटके के रूप में मानी जा रही है। प्रमोद रतन पाटिल उर्फ राजू पाटिल कल्याण ग्रामीण सीट से मनसे विधायक हैं।

गौरतलब है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात राजभवन में राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के दौरान उनसे अनुरोध किया कि वह उद्धव ठाकरे सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहें।

फडणवीस ने दावा किया था कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार अल्पमत में प्रतीत हो रही है क्योंकि शिंदे गुट के 39 शिवसेना विधायकों ने कहा है कि वे सरकार का समर्थन नहीं करते हैं। वहीं कोश्यारी ने राज्य सरकार से 30 जून को फ्लोर टेस्ट लेने के लिए कहा है।

शिंदे बोले – हमारे पास दो-तिहाई बहुमत, हम फ्लोर टेस्ट को लेकर चिंतित नहीं

इस बीच एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास करने का भरोसा जताते हुए दावा किया कि उन्हें अपनी ही पार्टी के 50 असंतुष्ट विधायकों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। बुधवार की दोपहर गुवाहाटी से गोवा रवानगी के दौरान मीडिया से मुखातिब शिंदे ने कहा, ’50 विधायक हमारे साथ हैं। हमारे पास दो-तिहाई बहुमत है। हम किसी फ्लोर टेस्ट को लेकर चिंतित नहीं हैं। हम सब कुछ पास कर लेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता। लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास वह है।’