Site icon Revoi.in

वाराणसी : विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पराड़कर स्मृति भवन में दीनानाथ गुप्त स्मृति सभा कक्ष का किया उद्घाटन

Social Share

वाराणसी, 15 मार्च। वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को यहां काशी पत्रकार संघ के कार्यालय पराड़कर स्मृति भवन में नवनिर्मित ‘दीनानाथ गुप्त स्मृति सभा कक्ष’ का उद्घाटन किया।

इस सभा कक्ष का निर्माण डॉ. तिवारी की विधायक निधि से ही कराया गया है। पूर्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ ने काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ गुप्त का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि स्व. गुप्त पराड़कर युगीन रिर्पोटिंग की अंतिम कड़ी थे। उन्होंने रिपोर्टिंग क्षेत्र में एक नयी धार दी।

डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमें उन गुमनाम पत्रकारों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को भी संजोना चाहिए, जिन्होंने देश की आजादी में अपने को खो दिया और नई पीढ़ी उनके कृत्यों से अब तक अनजान है। इस संदर्भ में स्कंदगुप्त और भभुआ निवासी क्रांतिकारी पत्रकार विक्रमादित्य सिंह के नाम को संदर्भित किया गया। पत्रकारिता कबीर की वंशधर्मी और भारत की ऋषि परम्परा की वंशज है।

संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने आगतों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ. अत्रि भारद्वाज और धन्यवाद ज्ञापन रोहित चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर विशेष सहयोग के लिए संघ के पूर्व अध्यक्षद्वय योगेश कुमार गुप्त व कृष्णदेव नारायण राय, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चतुर्वेदी एवं रोहित चतुर्वेदी, रमेश चंद राय और पूर्व पार्षद व संघ के पूर्व सदस्य शिव प्रकाश मौर्य का सम्मान किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार व छायाकार उपस्थित रहे।