Site icon hindi.revoi.in

एमके स्टालिन बोले- मैं भी एमएस धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं, मुझे उम्मीद है वो खेलना जारी रखेंगे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चेन्नई, 9 मई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने आज रात कहा कि वह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एम.एस.धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह चाहते है कि धोनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान के रूप में खेलते रहे। स्टालिन ने धोनी और युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उधयनिधि स्तालेन की उपस्थिति में तमिलनाडु स्पोर्ट्स फाउंडेशन शुरुआत करने के बाद कहा कि तमिलनाडु के लिए खेलने वाले धोनी लाखों भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने कहा कि हम तमिलनाडु में धोनी जैसा खिलाड़ी बनाना चाहते है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हर किसी की तरह मैं भी एमएस धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हाल ही में मैं धोनी को बल्लेबाजी करते देखने के लिए दो बार चेपॉक गया था। मुझे उम्मीद है कि वह सीएसके के लिए खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि धोनी अपनी कड़ी मेहनत से एक राष्ट्रीय प्रतीक बन गए। वह लाखों भारतीय युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि हम तमिलनाडु से न केवल क्रिकेट में बल्कि सभी खेलों में कई और धोनी तैयार करना चाहते हैं।

Exit mobile version