Site icon hindi.revoi.in

मिजोरम : पुलिस ने जब्त कीं 100 करोड़ की नशीली गोलियां, असम के दो लोग गिरफ्तार

Social Share

आइजोल (मिजोरम), 27 अगस्त। मिजोरम पुलिस ने आइजोल के निकट 100 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली गोलियां (मेथ की गोलियां) जब्त की हैं। इस मामले में असम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि असम के करीमगंज जिले के निवासी मंटू कुमार देब (45) और सुभाष दास (33) को गुरुवा की शाम आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर साइरंग जिले से गिरफ्तार किया गया। औचक जांच के दौरान उनके ट्रक को रोका गया तो उसमें 50 किलोग्राम मेथ की गोलियां मिलीं। स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

म्यामांर के रास्ते लाई जाती हैं ये नशीली गोलियां

पुलिस सूत्रों का कहना है कि राज्‍य में बहुत आसानी और सस्ते में मिल जाने वाली गुलाबी रंग की इन छोटी गोलियों ने, जिन्हें ड्रग याबा या पिंक ड्रग अथवा मेटामेफ्टामाइन के नाम से जाना जाता है, मिजोरम के लोगों के खून में जहर घोल रखा है। ये नशीली गोली म्यांमार के रास्ते मिजोरम तक आती हैं और फिर यहां से भारत के बड़े शहरों तक पहुंचती है।

उन्‍होंने बताया कि इस ड्रग कारोबार में फायदा काफी ज्यादा है, म्यांमार में जो गोली महज 10 रुपये में बिकती है, वो मिजोरम में आकर 300 रुपये और दिल्ली, मुंबई जैसे अन्य महानगरों तक जाते-जाते दो हजार रुपये से ज्यादा में बिकती है।

असम राइफल्स ने पिछले वर्ष कोरोना के दौरान भी करीब 35 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ी थी और 40 लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 2019 में तकरीबन 50 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ी गई थी।

Exit mobile version