आइजोल, 4 दिसंबर। मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात नवम्बर को हुए चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गयी। अब तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम सबसे आगे है, वह 18 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत की 21 सीटों से वह ज्यादा दूर नहीं है। दूसरे नंबर पर एमएनएफ 13 सीटों पर लीड कर रही है। कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है।
प्रदेश चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि राज्य के 11 जिला मुख्यालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गयी है। मतों की गिनती के लिए 4,000 से अधिक मतगणना अधिकारी तैनात हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गयी है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से डाले गए वोटों की गणना होगी। मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था।
राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) , जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैँ।
- शांतिपूर्वक शुरू हुई वोटों की गिनती, बोलीं डिप्टी कमिश्नर
आइजोल में डिप्टी कमिश्नर नाजुक कुमार ने कहा, हमने आठ बजे पोस्टल बैलट के साथ वोटों की गिनती शुरू की। अब हमने ईवीएम राउंड की शुरुआत कर दी है। सब कुछ शांतिपूर्वक हो रहा है। हमने 12 काउंटिंग हॉल बनाए हैं। हम किसी भी विजय जुलूस और होने वाले किसी भी जश्न के लिए तैयार हैं। हमारे पास सबसे अंदरूनी घेरे में सीएपीएफ और बाहरी घेरे में राज्य पुलिस तैनात है।