विंबलडन, 7 जुलाई। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा विंबलडन टेनिस से बाहर हो गईं, जब उन्हें क्रोएशियाई जोड़ीदार मेट पाविच के साथ मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही 35 वर्षीया भारतीय दिग्गज की ऑल इंग्लैंड क्लब से विदाई हो गई, जिन्होंने इस सत्र के बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास की पहले ही घोषणा कर दी है।
छठी वरीयता प्राप्त सानिया और पाविच को आल इंग्लैंड क्लब की घसियाली सतह पर बुधवार की रात खेले गए सेमीफाइनल में ब्रिटिश नील स्कुप्सी और अमेरिकी डिजायर
स्कुप्सी व क्रॉविक ने 3 सेटों में सानिया-पाविच को मात दी
कोर्ट नंबर दो पर दो घंटा 16 मिनट तक खिंचे मैच में शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। सानिया व पाविच ने पहला सेट अपने नाम किया। लेकिन स्कुप्सी और क्रॉविक ने बराबरी की टक्कर दी और अगले दोनों सेट जीतने के साथफाइनल में कदम रख लिया। दोनों टीमों को सर्विस ब्रेक के आठ-आठ अवसर मिले। इनमें सानिया-पाविच की टीम चार के मुकाबले तीन बार ही विपक्षियों की सर्विस छीन सकी।
सानिया का आल इंग्लैंड क्लब की घसियाली सतह पर मिश्रित युगल में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वह इससे पहले 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। हालांकि वर्ष की चार ग्रैंड स्लैम स्पर्धांओं में सिर्फ विंबलडन ही है, जहां सानिया मिश्रित युगल खिताब नहीं सकीं।
छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया ने महिला युगल वर्ग में भी जोर आजमया था, लेकिन उन्हें और उनकी चेक गणराज्य की जोड़ीदार लूसी ह्रादेका को पहले ही मैच में मैगडालेना फ्रेच-बेट्रिज हेडेड माइया के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था।
नडाल की कठिन जीत, किर्गियोस पहली बार अंतिम 4 में
इस बीच पुरुष एकल में रिकॉर्ड 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर बढ़ रहे स्पेनिश स्टार राफेल नडाल व ऑस्ट्रेलियाई निक किर्गियोस ने विपरीत अंदाज में जीत के सहारे सेमीफाइनल में
वहीं नडाल के विपरीत कोर्ट नंबर एक विश्व नंबर 40 किर्गियोस ने चिली के क्रिस्टियान गारिन को दो घंटा 13 मिनट में 6-4, 6-3,7-6 (7-3) से आसानी से हराकर पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब में अंतिम चार का सफर तय किया। अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में विश्व नंबर चार नडाल और किर्गियोस आमने-सामने होंगे जबकि 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए तत्पर गत चैंपियन व विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को नौवीं सीड ब्रिटिश कैमरन नॉरी चुनौती देंगे।
पूर्व चैंपियन हालेप तीसरी बार सेमीफाइनल में
कोर्ट नंबर एक पर खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल में 17वीं सेट कजाख स्पर्धी एलेना रिबाकिना ने ऑस्ट्रेलियाई एला टोम्लानोविच को 4-6, 6-2, 5-3 से परास्त किया। 30 वर्षीया हालेप का आज खेले जाने वाले सेमीफानल में रिाबाकिना से सामना होगा जबकि तीसरी सीड ट्यूनीशियाई ओन्स जाबेर की गैरवरीय जर्मन तात्याना मारिया से टक्कर होगी।