Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : मिचेल मार्श व वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें जीवंत रखीं, राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट से परास्त

Social Share

मुंबई, 11 मई। हरफनमौला मिचेल मार्श (89 रन, 62 गेंद, सात छक्के, पांच चौके) और ओपनर डेविड वार्नर (नाबाद 52 रन, 41 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बहुमूल्य अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को यहां 11 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की प्रभावशाली जीत से न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स से पिछली पराजय का हिसाब चुकाया वरन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें भी जीवंत रखीं।

डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य राजस्थान रॉयल्स ने रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से निकले आईपीएल करिअर के पहले अर्शशतक (50 रन, 38 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की मदद से छह विकेट पर 160 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवरों में दो विकेट पर ही 162 रन बना लिए। इसके साथ पिछले पांच मुकाबलों के विपरीत परिणाम देखने को मिला, जब लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को बड़े अंतरों से पराजय का सामना करना पड़ा था।

मार्श व वार्नर के बीच 144 रनों की निर्णायक भागीदारी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर श्रीकर भरत (0) पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट के शिकार हो गए। लेकिन उसके बाद वार्नर का साथ देने आए मार्श ने मैच की बाजी पलट कर रख दी। आईपीएल करिअर में अश्विन की ही भांति पहली बार पचासा जड़ने वाले लंबोतरे मार्श ने वार्नर के साथ 101 गेंदों पर 144 रनों की निर्णायक शतकीय साझेदारी के बीच सात झन्नाटेदार छक्के जड़े।

स्कोर कार्ड

हालांकि विजय लक्ष्य से 17 रनों के फासले पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्श को युजवेंद्र चहल ने 18वें ओवर में मायूस किया। लेकिन मौजूदा सत्र में पांचवां पचासा जड़ने वाले वार्नर के साथ मिलकर कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 13 रन, चार गेंद, दो छक्के) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।

इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स की पारी में ओपनर जोस बटलर (7) तो जल्द निकल गए। लेकिन तीसरे क्रम पर उतरे अश्विन ने यशस्वी जायसवाल (19) के साथ 43 और फिर देवदत्त पडिक्कल (48 रन, 30 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ 53 रनों की साझेदारी से स्कोर 15वें ओवर में 107 रनों तक पहुंचाया। मार्श (2-25) ने अश्विन को दूसरा शिकार बनाया तो पडिक्कल ने साथी बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग से दल को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। मार्श के अलावा चेतन सकारिया और एनरिच नोर्किया ने भी दो-दो विकेट लिए।

दिल्ली कैपिटल्स पांचवें क्रम पर कायम, राजस्थान रॉयल्स का दावा अब भी मजबूत

खैर, छठी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह पांचवें क्रम पर बरकरार है। बचे दो मैचों में जीत के साथ 16 अंक लेकर वह प्लेऑफ का टिकट पाने की उम्मीद रख सकता है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में पांचवीं हार के बावजूद 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और बचे दो मैचों में जीत के सहारे वह 18 अंक लेकर प्लेऑफ का टिकट पा सकता है।

दो फिसड्डी टीमों की आज दूसरी मुलाकात

इस बीच गुरुवार को अंक तालिका की दो फिसड्डी टीमों – चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस की दूसरी मुलाकात वानखेड़े स्टेडियम में होनी है। इनमें पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस की चुनौती जहां पहले ही समाप्त हो चुकी है वहीं पहली मुलाकात में मुंबई इंडियंस को हरा चुके गत चैंपियन सीएसके कहनेभर को रेस में बरकरार है। यानी औपचारिक रूप से उसकी विदाई अभी नहीं हुई है।

Exit mobile version