Site icon hindi.revoi.in

मीसा भारती का पीएम पर हमला – ‘मोदीजी ने बेइज्जत होने के डर से हटवा दी वैक्सीन के सर्टिफिकेट से अपनी फोटो’

Social Share

दानापुर, 3 मई। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती ने शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र से कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने को बड़ा मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी पर जबर्दस्त हमला किया। मीसा ने आरोप लगाया कि जब वैक्सीन के नतीजे पर संदेह हुआ तो मोदीजी ने बदनामी के डर से अपनी तस्वीर कोविड टीकाकरण के सर्टिफिकेट से हटवा दी।

‘किसी भी काम का झूठा श्रेय लेने की पुरानी आदत, लेकिन फंसते ही पलट जाते हैं

मीसा भारती ने पटना के करीब दानापुर में कहा, ‘मोदीजी की पुरानी आदत है किसी भी काम का झूठा श्रेय लेने का, लेकिन फंसते ही पलट जाते हैं। अब जब कोरोना वैक्सीन के संदिग्ध नतीजे जनता के बीच सामने आ रहे हैं तो मोदीजी ने बदनामी के डर से कोरोना प्रमाणपत्र से अपनी तस्वीर ही हटावा दी है।’

मीसा ने इसके साथ यह भी कहा कि महागठबंधन के नेता इस मुद्दे को लेकर जनता को जागरूक कर रहे हैं और उन्होंने वैक्सीन की जांच की जरूरत के बारे में समझा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन के नेताओं द्वारा आम जनता को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण गंभीर जांच का विषय है और इसकी हर स्तर पर जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी काररवाई की जानी चाहिए।’

भाजपा नेताओं को केवल चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है

महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘भाजपा नेता केवल चुनाव के समय ही बिहार आते हैं। उन्हें केवल चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है। मैं भाजपा के नेताओं से सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि बिहार को विशेष पैकेज कब मिलेगा। राज्य में चीनी मिलें कब फिर से खुलेंगी, राज्य को कारखाने कब मिलेंगे। नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और दूसरे नेता कब इस सवाल का जवाब देंगे?’

कोरोनारोधी टीकों पर मीसा भारती का बयान फार्मास्युटिकल कम्पनी एस्ट्राजेनेका की हालिया स्वीकारोक्ति के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि इसके कोविड टीके कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया बहुत ही दुर्लभ मामलों में थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) का कारण बन सकते हैं।

हालांकि इन चिंताओं के बीच फार्मास्युटिकल दिग्गज ने वैक्सीन की समग्र सुरक्षा प्रोफाइल पर जोर देते हुए रोगी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी सहानुभूति उन लोगों के प्रति है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है या स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। रोगी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

Exit mobile version