Site icon hindi.revoi.in

सूरत के हीरा कारीगर का कमाल – 9999 हीरों से बना डाली राम मंदिर की तस्वीर

Social Share

नई दिल्ली, 21 जनवरी। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी में जहां भव्य तैयारियां की गई हैं वहीं पूरे देश में उत्साह और उल्लास का वातावरण है। शहर-शहर, गांव-गांव भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उत्सव मनाया जा रहा है और लोग अपने-अपने ढंग से भक्ति भाव समर्पित कर रहे हैं।

इस बीच, सूरत के एक हीरा कारीगर ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए रामलला के लिए खास अंदाज में तस्वीर पेश की है। कारीगर ने हीरों से जड़ित खूबसूरत दीवार का फ्रेम तैयार किया गया है। इस दीवार के फ्रेम पर सूरत का सिग्नेचर ब्रोकेड है, जिस पर राम की आकृति और जय श्री राम लिखा हुआ है।

हीरों की पहचान कहा जाने वाले सूरत में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस तस्वीर में कई बारीक हीरों का प्रयोग कर राम मंदिर को तैयार किया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।

सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई कलाकारों ने अपने-अपने अंदाज में राम मंदिर बनाया है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स ने बिस्कुट से राम मंदिर की प्रतिमा खड़ी कर दी। ऐसे ही एक अन्य शख्स ने चॉकलेट की मदद से राम मंदिर बनाया।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह सोमवार, 22 जनवरी को सपन्न होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस भव्य समारोह को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

इस क्रम में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, छत्तीसगढ़ व राजस्थान जैसे कई राज्यों ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है और निजी एवं सरकारी स्कूलों को आधे दिन या दिनभर के लिए बंद करने का आदेश दिया है। वहीं पूरे देश में केंद्र के अधीन सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश (हाफ डे) घोषित किया गया है। ये कार्यालय अपराह्न 2.30 बजे खुलेंगे।

Exit mobile version