Site icon hindi.revoi.in

मीराबाई चानू को गृह मंत्री ने किया सम्मानित, कहा- समय के अनुरूप संस्थाओं को भी बदलना पड़ता

Social Share

नई दिल्ली, 4 सितम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीपीआर एंड डी के 51वें स्थापना दिवस समारोह के मौके टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया। वहीं, मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में नियुक्त किया है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी संस्था हो, वह अपने क्षेत्र के अंदर 51 साल तक अपनी प्रासंगिकता को बना सकता है और बनाए रखता है तो उसका मतलब है उसके काम में प्रासंगिकता और दम दोनों हैं।

उन्होंने कहा कि समय निरंतर बदलता रहता है और समय के अनुरूप संस्थाओं को भी बदलना पड़ता है। जो संस्थान इस दृष्टि से अपने आपको बदलता है, सात्तव पूर्ण प्रदर्शन करता है और परिश्रम करता है। वहीं काल की इस स्पर्धा के अंदर कालजयी बनता है।
गृह मंत्री ने कहा कि बीपीआर एंड डी का काम बहुत महत्वपूर्ण है। इसीलिए जब मैं पहली बार यहां आया था तो विजिटर बुक में लिखा था कि बीपीआर एंड डी के बिना अच्छे पुलिसिंग की कल्पना ही नहीं हो सकती है।

बीपीआर एंड डी एक और दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि हमारे संघीय ढ़ाचे में संघीय शासनव्यवस्था को स्वीकार्य किया है। जिसमें केंद्र सरकार होती है, कई राज्य सरकारें होती हैं और केंद्रशासित प्रदेश होते हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है।

Exit mobile version