Site icon hindi.revoi.in

अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री नकवी ने कहा – अगले वर्ष से हज़ यात्रा फिर शुरू होगी, दिशानिर्देश जारी

Social Share

मुंबई, 2 नवंबर। केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि अगले वर्ष से हज़ यात्रा फिर शुरू हो जाएगी। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान हज़ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और नए दिशानिर्देश भी जारी किए।

ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू, 31 जनवरी अंतिम तिथि

गौरतलब है कि कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से यह यात्रा बंद हैं। नकवी ने कहा कि अगले वर्ष की हज़ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी सोमवार से शुरू हो गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए आजमीन हज मोबाइल एप अपग्रेड

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बार आवदन को पूरी तरह ऑनलाइन बनाने की कोशिश की जाएगी। हज़ यात्रा के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा हज़ मोबाइल एप पर भी किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आजमीन हज मोबाइल एप को अपग्रेड किया गया है। एप पर आवेदन को लेकर पूरी जानकारी दी गई है।

कोरोनारोधी दोनों टीके लगवा चुके लोगों को ही हज़ यात्रा पर जाने की अनुमति

नकवी ने कहा कि सिर्फ उन्‍हीं लोगों को हज़ यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिन्‍होंने कोविड के दोनों टीके लगवा लिए हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस बार भारतीय हज़ यात्री स्‍वदेश में बने उत्‍पादों को लेकर जाएंगे और वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देंगे।

Exit mobile version