Site icon hindi.revoi.in

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार 10 जनवरी को चिंतन शिविर का करेगा आयोजन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

उदयपुर, 9जनवरी  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित चिंतन शिविर का शुक्रवार से उदयपुर में शुभारंभ होगा। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शिविर का उद्घाटन करेंगी, राजस्थान की मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। शिविर में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ स्वतंत्र रुप से चर्चा होगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेज़बानी कर रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी दी है, जिसके अनुसार मंत्रालय 10 से 12 जनवरी तक राजस्थान के उदयपुर शहर में चिंतन शिविर का आयोजन कर रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रमुख हितधारक एक साथ एक मंच पर उपस्थित होंगे।

इस दौरान देश भर में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी ताकि चुनौतियों से निपटने के लिए सर्वोत्तम संभव समाधान निकाले जा सकें।

इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से सर्वोत्तम अभ्यास प्रस्तुतियां दी जाएंगी। ये प्रस्तुतियां महिलाओं और बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से की गई सफल पहलों पर ध्यान केंद्रित करेंगी, साथ ही लाभार्थियों को बेहतर तरीके से सेवाएँ प्रदान करने के लिए इन प्रथाओं को और अधिक जिलों में कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी।

चिंतन शिविर का समापन 12 जनवरी 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ होगा।

Exit mobile version