Site icon Revoi.in

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को जारी की सख्त एडवाइजरी – परेशान करने वाले फुटेज व तस्वीरों से करें परहेज

Social Share

नई दिल्ली, 9 जनवरी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक एडवाइजरी में देश के सभी टीवी चैनलों से कहा है कि वे परेशान करने वाले फुटेज और तस्वीरों को दिखाने से सख्ती से परहेज करें। मंत्रालय के अनुसार, प्रोग्राम कोड के खिलाफ ब्लड, शवों और शारीरिक हमले की तस्वीरें काफी परेशान करने वाली हैं और इससे महिलाओं और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।

मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ऐसे वीडियो में टीवी चैनलों द्वारा कोई एडिटिंग नहीं की जा रही है, जिसमें हिंसा दिखाई गई है, और इससे दर्शकों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में मंत्रालय ने इसके लिए पूरी एडवाइजरी जारी की है और इसे पालन करने को कहा है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ये सलाह दी है

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिस तरीके से देश के अधिकतर चैनलों पर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को लेकर हिंसा और हिंसा वाली दुर्घटनाएं और मौतें दिखाई जा रही है, वह चिंताजनक है। मंत्रालय के अनुसार, जिस तरीके से लोगों की लाशें, हर तरफ खून, घायल लोगों की फोटो और वीडियो दिखाए जाते हैं, यह एक चिंता का विषय है।

यही नहीं मंत्रालय ने महिला, बच्चों और बुजुर्गों को पीटने और घसीटने वाले वीडियो और रिपोर्टिंग को सही नहीं बताया है। मंत्रालय के हिसाब से ऐसी घटनाएं दर्शकों को परेशान करती है और ये उनके लिए अरुचिकर है। एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी खबरों का बच्चों पर विपरीत मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ सकता है। मंत्रालय ने देखा है कि ज्यादातर मामलों में वीडियो सोशल मीडिया से लिए जा रहे हैं और प्रोग्राम कोड के अनुपालन और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए संपादकीय विवेक और संशोधनों के बिना प्रसारित किए जा रहे हैं।

एडवाइजरी को और स्पष्ट करने के लिए हालिया महीनों में प्रसारित सामग्रियों के उदाहरणों की सूची निम्नवत है :-