Site icon hindi.revoi.in

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एसओपी, गांवों में कोरोना के बढ़ते केस के बीच स्क्रीनिंग और आइसोशलन पर जोर

Social Share

नई दिल्ली16 मई। पहली लहर के विपरीत कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप शहरों से ग्रामीण इलाकों में फैल चुका है। इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शहरी, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की इस एसओपी में कोरोना वायरस से बचाव उपायों के बीच ग्रामीण स्तर पर कोविड के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए निगरानी, स्क्रीनिंग, घर और समुदाय आधारित आइसोलेशन और योजना पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

ज्ञातव्य है कि कोरोना की दूसरी लहर अब शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहर बरपा रही है। देश के अधिकतर राज्यों के गांवों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। स्थिति यह है कि लोग कोरोना के लक्षणों की जानकारी के अभाव में इसकी देखरेख नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते गांवों में मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है।

वहीं इलाज की कमी से भी कोरोना के नए मामले अनियंत्रित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के गांवों में लगातार कोरोना के नए मामलों के साथ होने वाली मौतों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है।

Exit mobile version