Site icon hindi.revoi.in

विदेश मंत्रालय ने कहा – चीन के लिए पर्यटक वीजा फिर से शुरू करने का अभी उपयुक्त समय नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि राजधानी बीजिंग व शंघाई सहित चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण से बिगड़ी स्थिति को देखते हुए अभी वहां के लिए पर्यटक वीजा फिर से शुरू करने का उपयुक्त समय नहीं है। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

अरिंदम बागची ने कहा, ‘हम शंघाई जैसे चीनी शहरों में कोविड-19 की स्थिति से अवगत हैं। चीन के लिए पर्यटक वीजा जारी करने के लिए फिर से शुरू करने का उपयुक्त समय नहीं है। चीन ने स्वयं हमें वीजा जारी नहीं किया है। यह साल 2020 से निलंबित है। चीन के लिए पर्यटक वीजा जारी करने पर चर्चा करने का सही समय नहीं है।’

मीडिया में जारी खबरों के अनुसार चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इनमें एक तिहाई मामले स्कूल से संबंधित बताए जा रहे हैं। ऐसे में साप्ताहिक न्यूक्लिक एसिड परीक्षण शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में चीन ने बीते मंगलवार को बीजिंग में 2.10 करोड़ लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने के आदेश दिए थे।

पाकिस्तान को लेकर भारतीय रुख में कोई बदलाव नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरिंदम बागची ने पाकिस्तान को लेकर भी भारत का रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है। ‘पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख में बदलाव’ के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमारा रुख बहुत सीधा है कि ऐसा एक माहौल हो, जिसमें आतंकवाद न हो, ऐसे माहौल में ही बातचीत हो सकती है। हमारा मुख्य मुद्दा हमेशा यही रहा है, यह हमारी जायज मांग है। इसमें कोई बदलाव नहीं है।’

Exit mobile version