Site icon hindi.revoi.in

इजराइल में भारतीयों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय ने स्थापित किया कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Social Share

नई दिल्ली/तेल अवीव, 11 अक्टूबर। विदेश मंत्रालय ने इजराइल व फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के बीच जारी संघर्ष के चलते इजराइल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है और कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है, ‘ इजराइल और फलस्तीन में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए स्थिति की निगरानी करने और जानकारी एवं सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा, 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की गई हैं।’

वहीं इजराइल में भारतीय दूतावास ने भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें मौजूदा समय में इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों से भारत और इजराइल के दूतावास के साथ खुद को पंजीकृत करने का आग्रह किया गया है। बयान में कहा गया है, ‘दूतावास 24 घंटे की हेल्पलाइन के माध्यम से इजराइल में हमारे साथी नागरिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है। कृपया शांत और सतर्क रहें और सुरक्षा सलाह का पालन करें।’

इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने भी एक वीडियो संदेश में लोगों को शांत रहने, स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने और परेशानी की स्थिति में दूतावास के आपातकालीन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी।

भारतीय दूतावास की ओर से जारी जारी बयान में कहा गया है, ‘दूतावास के साथ पंजीकरण किसी भी आपातकालीन स्थिति में या ऐसी आवश्यकता उत्पन्न होने पर उठाए जाने वाले कदमों की सुविधा प्रदान करेगा। यह ईमेल नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न घटनाओं के बारे में जानकारी उपलब्धता की सुविधा भी प्रदान करेगा।’

गौरतलब है कि हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है और पूरे इलाके में भयंकर तनाव है। इजराइल गाजा में हमले कर रहा है। इजराइली युद्धक विमान गाजा पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि सीरिया से भी गोले दागे गए, जिसका सेना ने जवाब दिया। इसके अलावा लेबनान में हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर रॉकेट दागे हैं।

युद्ध में दोनों ओर के कम से कम 1,900 लोगों की मौत हो चुकी है

इजराइल ने गाजा में भोजन, ईंधन और दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगा दी है और सीमा के पास हवाई हमले के बाद मिस्र से एकमात्र पहुंच मंगलवार को बंद हो गई। युद्ध में दोनों ओर के कम से कम 1,900 लोगों की मौत हो गई है। मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है। हमास का कहना है कि सप्ताहांत का हमला इजराइली कब्जे वाले हिस्से में रह रहे फलस्तीनियों के लिए बिगड़ती स्थितियों का प्रतिशोध था।

Exit mobile version