नई दिल्ली, 12 अप्रैल। मध्य पूर्व तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान व इजराइल की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
विदेश मंत्रालय ने इसके साथ ही उन सभी लोगों से भी अनुरोध किया है कि जो वर्तमान में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी गतिविधियों को केवल आवश्यक गतिविधियों तक ही सीमित रखने की सलाह दी गई है।
मंत्रालय की सलाह में कहा गया है, ‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें। साथ ही उन सभी लोगों से, जो वर्तमान में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।’
यह सलाह ईरान द्वारा सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजराइली हमले पर जवाबी काररवाई की धमकी देने के बाद आई है, जिससे मध्य पूर्व में हिंसा बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। ईरान ने गत एक अप्रैल को दमिश्क में अपने दूतावास परिसर पर हुए हवाई हमले का बदला लेने की कसम खाई है, जिसमें एक शीर्ष ईरानी जनरल और छह अन्य ईरानी सैन्य अधिकारी मारे गए थे।