Site icon hindi.revoi.in

विदेश मंत्रालय ने जारी की एजवाइजरी : कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिक अत्यधिक सावधानी बरतें

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने की शंका जाहिर करने के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों की कड़वाहट लगातार बढ़ती जा रही है। इस क्रम में राजनयिकों के निष्कासन से लेकर ट्रैवल एडवाइजरी तक नौबत आ पहुंची है।

जस्टिन ट्रूडो के बयान को हालांकि भारत सरकार ने तत्काल खारिज कर दिया। लेकिन कनाडा सरकार ने उसी कड़ी में भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया। भारत ने भी तत्काल जवाब देते हुए एक कनाडाई डिप्लोमेट को पांच दिनों के अंदर देश छोड़ने का फरमान सुना दिया।

बात यहीं तक सीमित नहीं रही बल्कि कनाडा सरकार ने मंगलवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को यह सलाह दी कि वह भारत के जम्मू-कश्मीर और हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की यात्रा से बचें।

अब भारत ने भी जवाबी काररवाई करते हुए एवाइजरी जारी कर दी है और विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

कनाडा में भारतीय छात्रों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा हालातों के बीच खासतौर पर भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। विदेश मंत्रालय कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों को हाल-फिलहाल में भारत-विरोधी गतिविधियों के गवाह बने क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह देता है। कनाडा में भारतीय मिशन भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे।

कनाडाई गायक शुभनीत सिंह का भारत का स्टिल रोलिनदौरा रद

इस बीच ऑनलाइन टिकटिंग साइट बुकमायशो का कहना है कि कनाडाई गायक शुभनीत सिंह का भारत के लिए ‘स्टिल रोलिन’ दौरा ‘रद’ कर दिया गया है। शुभ नाम से लोकप्रिय शुभनीत सिंह का 23-24 सितम्बर को मुंबई में एक कार्यक्रम था।

बोट‘ ने शुभ के दौरे के प्रायोजन से हाथ खींच लिया था

इसके पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी बोट ने मंगलवार को घोषणा कर दी थी कि उसने कनाडा में रह रहे पंजाबी गायक शुभ द्वारा इस साल के प्रारंभ में दिए गए कुछ बयानों को लेकर उनकी आगामी भारत यात्रा को प्रायोजित (स्पांसरशिप) नहीं करने का निर्णय लिया है।

विराट कोहली ने भी शुभ को इंस्टा पर अनफॉलो किया

कम्पनी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘हमारी शानदार संगीत समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता गहरी है, लेकिन हम सबसे पहले सच्चे भारतीय ब्रांड हैं। इसलिए जब हमें शुभ द्वारा इस साल के प्रारंभ में दिए गए बयान के बारे में पता चला, तब हमने उनकी यात्रा को प्रायोजित करने का फैसला वापस लेने का चयन किया।’ और तो और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शुभ को हाल में ‘अनफॉलो’ कर दिया।

निज्जर को लेकर ट्रूडो के बयान से तनातनी बढ़ती जा रही

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच तनातनी उस समय और बढ़ गई, जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उन आरोपों को विश्वसनीय बताया कि भारत सरकार का कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंध हो सकता है। संसद में कनाडाई पीएम ने कहा कि 18 जून को ब्रिटिश कोलम्बिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद देश की खुफिया एजेंसियां ​​आरोपों की जांच कर रही हैं।

बिगड़ते संबंधों के साथ भारत-कनाडा व्यापार संबंधों पर एक बड़ा सवाल मंडरा रहा है क्योंकि कनाडा भारत की अर्थव्यवस्था में 18वां सबसे महत्वपूर्ण विदेशी योगदानकर्ता है, जिसने अप्रैल 2000 से मार्च 2023 तक देश में लगभग 3.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया। कनाडा का यह निवेश हिस्सा लगभग 0.5 है।

Exit mobile version