Site icon Revoi.in

हरियाणा : मेवात में खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या की, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Social Share

नूंह, 19 जुलाई। हरियाणा के मेवात में अवैध खनन के खिलाफ काररवाई करने गए डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मंगलवार को खनन माफिया ने हत्या कर दी है। अवैध खनन पर काररवाई के दौरान ही माफिया ने डिप्टी एसपी पर ट्रक चढ़ा दिया, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।

खनन माफिया के खिलाफ काररवाई के लिए गए थे डीएसपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह नूंह के तवाडू के डिप्टी एसपी पद पर तैनात थे। सुरेंद्र सिंह ने पत्थर से भरे एक डंफर को रोकने की कोशिश की थी। तभी ड्राइवर ने उनपर डंफर ही चढ़ा दिया।

इसी वर्ष रिटायर होने वाले थे सुरेंद्र सिंह

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह इसी वर्ष रिटायर होने वाले थे। पचगांव की पहाड़ियों में डिप्टी एसपी का शव मिला है। हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में खनन की इजाजत नहीं है।

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस बीच पुलिस आरोपितों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीएसपी की हत्या के बाद राज्य सरकार भी एक्टिव हो गई और दोषियों की धड़पकड़ की काररवाई तेज कर दी गई है। हरियाणा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।