Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 541 दिनों में न्यूनतम एक्टिव केस, 24 घंटे के दौरान 8,318 नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 27 नवंबर। दक्षिण अफ्रीका सहित कुछ देशों में कोविड-19 के सबसे खतरनाक वैरिएंट की, जिसे डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन नाम दिया है, पुष्टि से बढ़ीं वैश्विक चिंताओं के बीच देश में एक दिन के अंतराल बाद फिर नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार से नीचे 8,318 रही। इसके सापेक्ष 10,967 रोगी स्वस्थ हुए जबकि 110 लोगों की मौत हुई। हालांकि केरल का 355 बैकलॉग जोड़कर कुल 465 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

देश में 1.07 लाख इलाजरत मरीज, रिकवरी दर 98.34%

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर फिर बढ़कर 98.34 प्रतिशत हो गई है जबकि एक्टिव रेट गिरकर 0.31 फीसदी हो गई है। एक्टिव केस में 3,114 की गिरावट के बाद देश में शुक्रवार तक 1,07,019 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। यह संख्या पिछले 541 दिनों में सबसे कम है।

इसी क्रम में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.86 प्रतिशत है, जो पिछले 54 दिनों से दो प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.88 प्रतिशत है, जो पिछले 13 दिनों से एक प्रतिशत से कम है।

315 दिनों में 121 करोड़ लोगों का टीकाकरण

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 315 दिनों में 121.06 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि 26 नवंबर तक कुल 63.82 करोड़ लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 26 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 8,318

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 10,967

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 465 (इनमें केरल का 355 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,45,63,749

अब तक कुल स्वस्थ : 3,39,88,797

रिकवरी दर : 98.34%

अब तक कुल मौतें : 4,67,933

मृत्यु दर : 1.35%

इलाजरत मरीज : 1,07,019 (दैनिक गिरावट 3,114)        सक्रियता दर : 0.31%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 73,58,017

315 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,21,06,58,262

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 9,69,354

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 63,82,06,009.

Exit mobile version