नई दिल्ली, 24 सितम्बर। कोरोना महामारी से संघर्षरत देश में हालांकि लगातार दूसरे दिन 30 हजार से ज्यादा 31,382 नए संक्रमित मिले और 318 लोगों की मौत हुई। लेकिन इस दौरान 32,542 रोगी स्वस्थ भी हुए। यही वजह रही कि एक्टिव केस में 1,478 की मामूली गिरावट के बीच गुरुवार तक देशभर में इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख के लगभग कुल 3,00,162 रह गई थी। यह संख्या 188 दिनों में न्यूनतम है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रिकवरी दर उच्ततम 97.78%, सक्रियता दर 0.89 फीसदी
मौजूदा साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 91 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.00 प्रतिशत है, जो पिछले 25 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
केरल में लगातार छठे दिन 20 हजार से कम नए केस
राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित केरल में लगातार छठे दिन 20 हजार से कम 19,682 नए केस मिले और 152 लोगों की मौत हुई जबकि 20,510 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। एक्टिव केस में 980 की गिरावट के बीच राज्य में गुरुवार तक 1,60,616 इलाजरत मरीज बचे थे।
ओडिशा व मिजोरम सहित 17 राज्यों में बढ़े सक्रिय मामले
हालांकि ओडिशा व मिजोरम सहित 17 राज्य रहे, जहां दैनिक आधार पर सक्रिय मामले बढ़े। वैसे सिर्फ ओडिशा (220), मिजोरम (114) और मेघालय (100) ही रहे, जहां 24 घंटे में 100 से ज्यादा वृद्धि देखने को मिली। फिलहाल संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी के बीच छोटे राज्य मिजोरम में अब कुल 15,752 कोरोना मरीज हो गए हैं, जिनका संप्रति इलाज चल रहा है।
टीकाकरण का आंकड़ा 251 दिनों में 84 करोड़ के पार
इस बीच टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 251 दिनों में अब तक 84.15 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इनमें गुरुवार को 72.20 लाख से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। दूसरी तरफ आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 23 सितम्बर तक 55.99 करोड़ से ज्यादा लोगों के सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 31,382
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 32,524
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 318
अब तक कुल संक्रमित : 3,35,94,803
अब तक कुल स्वस्थ : 3,28,48,273
रिकवरी दर : 97.78%
अब तक कुल मौतें : 4,46,368
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 3,00,162 (दैनिक गिरावट 1,478)
सक्रियता दर : 0.89%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 72,20,642
251 दिनों में कुल टीकाकरण : 84,15,18,026
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 15,65,696
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 55,99,32,709.