Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : गुना में खड़े कंटेनर से टकराई मिनी बस, आग लगने से 3 जिंदा जले

Social Share

गुना, 5 नवम्बर। मध्य प्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के एक कंटेनर और मिनी बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। मिनी बस में सवार तीन लोग जिंदा जल गए और चार यात्री झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया। बस में 27 यात्री सवार थे, जो इंदौर से मथुरा जा रहे थे।

मृतकों की पहचान 20 वर्षीय माधौ शर्मा निवासी कन्नौद जिला देवास, 19 वर्षीय रोहित शर्मा निवासी इंदौर, 13 वर्षीय दुर्गा शर्मा के रुप में हुई सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए।

इंदौर के कुछ परिवार गोवर्धन पूजा के लिए मथुरा जा रहे थे

नगर निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि मिनी ट्रैवलर बस क्रमांक एमपी09-एचजी-8410 से इंदौर के कुछ परिवार गोवर्धन पूजा के लिए मथुरा जा रहे थे, जो गुरुवार की रात इंदौर से निकले थे। भोर में करीब पांच बजे नेशनल हाईवे नं. 46 (ग्वालियर-बैतूल) पर गुना जिले के चांचौड़ा थानाक्षेत्र में बरखेड़ा गांव के समीप मिनी बस सड़क पर गेरू से भरे कंटेनर में पीछे से भिड़ गई।

भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस का आधा हिस्सा कंटेनर में धंस गया। इसके साथ ही बस में आग लग गई, जिससे चीख-पुकार मच गई। इसके साथ सवारियां बस से उतरने लगीं, लेकिन तीन लोग बस में फंसे रह गए, जो बाहर न निकलने से बस में ही जलकर खाक हो गए। आग इतनी भीषण थी कि उनके सिर्फ कंकाल बचे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना पर ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के बेहतर उपचार और पीड़ित परिवार की उचित सहायता के निर्देश भी दिए हैं।

Exit mobile version