Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : आखिरी गेंद पर छक्का नहीं जड़ सके मिलर, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस पर दर्ज की रोमांचक जीत

Social Share

मुंबई, 6 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की प्लेऑफ रेस से बाहर होने के बाद अंक तालिका में 10वें व अंतिम स्थान पर चल रहे मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस को पांच रनों से हरा दिया।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम पांच विकेट पर 172 रनों तक जाकर ठिठक गई। गुजरात को जीत के लिए आखिरी गेंद पर छह रनों की जरूरत थी, लेकिन डेनिएल सैम्स की गेंद पर डेविड मिलर अपनी टीम के साथी राहुल तेवतिया वाला कारनामा नहीं कर सके।

पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (45 रन, 29 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और कप्तान रोहित शर्मा (43 रन, 28 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बीच पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर हुई 74 रनों की साझेदारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ टिम डेविड की तेज तर्रार पारी (नाबाद 44 रन, 21 गेंद, चार छक्के, दो चौके) से मजबूत स्कोर खड़ा किया था। गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान 24 रन देकर दो विकेट झटके।

ऋद्धिमान व शुभमन की शतकीय साझेदारी निरर्थक साबित हुई

जवाबी काररवाई में ऋद्धिमान साहा (55 रन, 40 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व शुभमन गिल (52 रन, 36 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने पहले विकेट के लिए 73 गेंदों पर 106 रनों की शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस को शानदार शुरुआत दी। लेकिन मुरुगन अश्विन (2-29) ने 13ओवर में इन दोनों को लौटाया तो टीम अचानक दवाब में आ गई। इस क्रम में कप्तान हार्दिक पांड्या (24 रन, 14 गेंद, चार चौके) व साई सुदर्शन (14 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी जल्द लौट गए।

स्कोर कार्ड

हालांकि डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के क्रीज में रहते पूरी उम्मीद थी कि गुजरात टाइटंस लक्ष्य हासिल कर लेगा क्योंकि पूर्व के मैचों में दोनों ही चौकों-छक्कों के बीच निर्णायक पारियां खेल चुके हैं। इस क्रम में डेनिएल सैम्स अंतिम ओवर लेकर आए तो गुजरात को जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी। लेकिन तेवतिया तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए और बची चार गेंदों पर राशिद खान (नाबाद 1) व मिलर दल को जीत नहीं दिला सके।

मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस तीसरी हार के बावजूद शीर्ष पर

मुंबई इंडियंस ने 10 मैचों में लगातार दूसरी जीत से चार अंक बटोर लिए हैं। हालांकि इसका रोहित की टीम को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है बल्कि रेस में बरकार अन्य टीमों का नुकसान होगा। वहीं 11 मैचों में कुल तीसरी और लगातार दूसरी हार के बाद गुजरात टाइटंस के 16 अंक हैं और वह शीर्ष पर बना हुआ है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास शीर्ष पर पहुंचने का मौका

इस बीच शनिवार को डबल हेडर होना है। यहां वानखेड़े स्टे़डियम में पंजाब किंग्स की राजस्थान रॉयल्स से टक्कर होगी वहीं पुणे में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स होगा। इस मैच में एलएसजी (10 मैचों में 14 अंक) के पास पहली बार शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा।

Exit mobile version