Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने अनंतनाग में सेना के जवान को अगवा किया, गोलियों से छलनी शव मिला

Social Share

श्रीनगर, 9 अक्टूबर। सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से लापता एक सैनिक का गोलियों से छलनी शव बरामद किया। जम्मू-कश्मीर में प्रादेशिक सेना TA के इस जवान का आतंकवादियों ने मंगलवार को अपहरण कर लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रादेशिक सेना के जवान हिलाल अहमद भट का शव अनंतनाग के उतरासू इलाके के संगलान वन क्षेत्र से बरामद किया गया। शव को चिकित्सा औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षा बलों ने जवान का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था।

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने बताया, ‘खुफिया जानकारी के आधार पर, आठ अक्टूबर को कोकरनाग के कजवान जंगल में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था। प्रादेशिक सेना के एक सैनिक के लापता होने की सूचना मिलने के बाद रात भर अभियान जारी रहा।’

दो जवान अगवा किए गए थे, उनमें एक चंगुल से छूटने में सफल रहा

इसके पूर्व सैन्य सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आतंकवादियों ने अनंतनाग के जंगल इलाके में कथित तौर पर दो सैनिकों का अपहरण किया गया था, लेकिन इनमें से एक चंगुल से छूटने में सफल रहा। जवान कल से ही गायब थे और उनकी तलाश में सुरक्षा बलों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस 26 वर्षीय जवान का अपहरण किया गया है, वह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले थे। जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘जंगल के इलाकों में आतंकवादियों की गतिविधियों के इनपुट्स थे। सेना ने दो TA जवानों को जंगल की लोकेशन का पता करने के लिए भेजा था। वहां आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया।’

Exit mobile version