बाड़मेर, 28 जुलाई। राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार रात भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत गई है। भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है।
वायु सेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए
भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ‘हादसे में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। भारतीय वायु सेना को अपने जवानों के जान गंवाने का गहरा अफसोस है और हम शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़े है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।’
IAF deeply regrets the loss of lives and stands firmly with the bereaved families.
A Court of Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 28, 2022
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की। वायुसेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रेनर विमान की दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले दो एयर वॉरियरों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायुसेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं के खोने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’
Deeply anguished by the loss of two Air Warriors due to an accident of IAF’s Mig-21 trainer aircraft near Barmer in Rajasthan. Their service to the nation will never be forgotten. My thoughts are with the bereaved families in this hour of sadness. https://t.co/avKi9YoMdo
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 28, 2022
क्रैश विमान का मलबा करीब आधा किलोमीटर तक बिखर गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान रात्रि करीब नौ बजे बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में क्रैश हुआ। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। उसका मलबा करीब आधा किलोमीटर तक बिखर गया। मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है।