Site icon hindi.revoi.in

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर

Social Share

मेक्सिको सिटी, 11 जनवरी। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लोपेज ओब्रेडोर ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह फिर से कोविड ​​-19 से संक्रमित हो गए हैं और उनमें इस वायरस के हल्के लक्ष्ण हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं और मुझमें इस वायरस के हल्के लक्षण हैं। मैं आइसोलेशन में रहूंगा और स्वस्थ होने तक मैं आभासी तरीके से सिर्फ दफ्तर के कार्य और संवाद करूंगा।” उल्लेखनीय है कि यह दूसरा मौका है, जब मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इससे पहल वह 2021 में जनवरी महीने की आखिर में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे।

राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘‘ हालांकि लक्षण मामूली हैं, फिर भी मैं पृथक रहूंगा और अगले आदेश तक सभी बैठकें ऑनलाइन करूंगा। इस दौरान, गृह मंत्री एदान ऑगस्तो लोपेज हर्नांडेज मेरी तरफ से संवाददाता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।” इससे पहले, राष्ट्रपति ने मेक्सिको के लोगों से कहा था कि अगर आप में लक्षण है, तो यह मानकर चलें कि आप संक्रमित हैं।

पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में 186 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। ओब्राडोर ने दावा किया कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ एक ‘‘छोटा कोविड है’, इससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और संक्रमण से मौत के मामले उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version