Site icon hindi.revoi.in

मेक्सिको सीनेट की अध्यक्ष लिलिया रिवेरा ने पीएम मोदी को बांधी राखी, P20 समिट के लिए आईं हैं भारत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। मेक्सिकन सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने शुक्रवार को यहां P20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ पर राखी बांधी। अधिकारियों ने बताया कि रिवेरा ने पीएम मोदी को राखी बांधी और प्रधानमंत्री ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

गौरतलब है कि मेक्सिको के साथ भारत के संबंध लगातार मैत्रीपूर्ण, गर्मजोशीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहे हैं। दोनों देशों के बीच पिछले दिनों द्विपक्षीय व्यापार भी खूब बढ़ा है। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, दोनों देश बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं।

YouTube video player

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने नौवें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी और किसी भी रूप में आतंकवाद मानवता के खिलाफ है और संघर्षों से किसी को फायदा नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह समय शांति और भाईचारे का है’ क्योंकि एक विभाजित दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती।

इस कार्यक्रम में जी20 सदस्यों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं। इस पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में तेजी लाने और टिकाऊ ऊर्जा की ओर बढ़ने से लोगों के जीवन में परिवर्तन से संबंधित चार विषयों पर सत्र केंद्रित होंगे।

Exit mobile version