Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा में भी दौड़ेगी मेट्रो, सीएम पटनायक एक जनवरी को भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे

Social Share

भुवनेश्वर, 8 अक्टूबर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अगले वर्ष एक जनवरी को भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटनायक ने मेट्रो रेल से जुड़ी 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को भी मंजूरी दे दी है, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।

परियोजना पर 5,929 करोड़ रुपये की लागत, पूरा खर्च उठाएगी राज्य सरकार

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री एक जनवरी, 2024 को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कुल 5,929 करोड़ रुपये की लागत वाली डीपीआर को मंजूरी दे दी है, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होगा और इसे 48 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।’

ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना है भुवनेश्वर मेट्रो -सीएम पटनायक

सीएम पटनायक ने कहा, ‘भुवनेश्वर मेट्रो ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना है। यह शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवा को और मजबूत करेगी तथा इसके आर्थिक विकास को गति देगी।’ भुवनेश्वर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ओडिशा सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है, जिसे कम्पनी अधिनियम के तहत नवगठित किया गया है और जिसने काम भी शुरू कर दिया है।

त्रिसुलिया स्क्वायर से भुवनेश्वर हवाई अड्डे तक कुल 20 स्टेशन होंगे

अधिकारियों ने कहा कि परियोजना के लिए निष्पादन एजेंसी की शीघ्र नियुक्ति से जुड़े मामले देखने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि त्रिसुलिया स्क्वायर से भुवनेश्वर हवाई अड्डे तक बनाई जाने वाली इस मेट्रो रेल परियोजना में कुल 20 स्टेशन होंगे।

Exit mobile version