Site icon hindi.revoi.in

देश में चक्रवाती तूफान ‘तौक्ताई’ का खतरा, मौसम विभाग ने पांच तटीय राज्यों में जारी किया अलर्ट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 14 मई। भारतीय मौसम पूर्वानुमान विभाग ने चक्रवात ‘तौक्ताई’ के कारण कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित पांच तटीय राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार लक्षद्वीप के पास जो कम दबाव का क्षेत्र बना था, वह मजबूत हो रहा है और अगले 24 घंटे में तूफान का रूप ले लेगा।

एनडीआरएफ के निदेशक सत्य नारायण प्रधान ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि संभावित स्थिति से निबटने के लिए 53 टीमों को तैनात किया गया है।

इस बीच महाराष्ट्र के कोलाबा में मौसम विज्ञानी शुभांगी भुत्ते ने बताया कि म्यांमार में इस चक्रवात का नाम ‘तौक्ताई’ रखा गया है। यह कोंकण से आगे चलते हुए गुजरात की तरफ बढ़ेगा। इसके प्रभाव के कारण 16 -17 मई को कोंकण के इलाकों में मूसलाधार बारिश की आशंका है। सबसे ज्यादा प्रभाव रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और गोवा में दिखाई देगा। मध्य महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भी इसका प्रभाव दिखाई देगा।

शुभांगी ने बताया कि इस चक्रवाती तूफान की वजह से तटीय इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। अगले तीन दिनों में कोंकण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं।

Exit mobile version