मेलबर्न, 28 जनवरी। रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच व राफेल नडाल के पिछले दो दशक तक रहे आधिपत्य के बीच मेलबर्न पार्क ने रविवार को अंततः 10 वर्षों बाद नया पुरुष एकल चैम्पियन देखा, जब करिअर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरे इतालवी यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में पहला मेजर खिताब जीत लिया।
Sublime from Sinner 🥕
The Italian 🇮🇹 clinches his maiden Grand Slam title 🏆
He triumphs in five hardfought sets 3-6 3-6 6-4 6-4 6-3 to win #AO2024. @janniksin • @wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis pic.twitter.com/DTCIqWoUoR
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2024
पहले दो सेट गंवाने के बाद डेनिल मेडवेडेव को दी शिकस्त
विश्व रैंकिंग में चौथे क्रम के खिलाड़ी 22 वर्षीय सिनर ने रॉड लेवर एरेना में तीसरी बार फाइनल खेलने उतरे तीसरी सीड रूसी स्टार डेनिल मेडवेडेव के खिलाफ दो सेट से पिछड़ने के बाद असाधारण वापसी की और तीन घंटे 44 मिनट की कश्मकश में 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से जीत हासिल कर ली।
A new name etched in AO history 🏆 ✍️ @janniksin pic.twitter.com/xcNxLtH3mf
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2024
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया को अंतिम बार 2014 में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका के रूप में नया चैम्पियन मिला था। उसके बाद पिछले नौ वर्षों में जोकोविच, फेडरर व नडाल का ही यहां आधिपत्य देखने को मिला था। इनमें जोकोविच ने पिछले वर्ष यहां रिकॉर्ड 10वीं बार ट्रॉफी उठाई थी।
सिनर ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी
फिलहाल यह चौथी सीड सिनर ही थे, जिन्होंने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन जोकोविच का लगातार 33 मैचों में जीत का सिलसिला तोड़ कर पहली बार किसी मेजर के फाइनल में जगह बनाई और अब वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए।
Congratulations @DaniilMedwed on a remarkable #AO2024 💙
Always fierce on court. Entertaining post-match. Humble in victory. And gracious in defeat.
We'll see you next year, Daniil 👋#AusOpen pic.twitter.com/49avZ38u4f
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2024
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मेडवेडेव को तीसरी बार फाइनल में मायूस होना पड़ा
वहीं अमेरिकी ओपन 2021 के चैम्पियन 27 वर्षीय मेडवेडेव की ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं के छह फाइनल में यह पांचवीं हार थी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में तो उन्हें तीसरी बार मायूस होना पड़ा। वह 2021 में जोकोविच और 2022 में राफेल नडाल से हारे थे। नडाल के खिलाफ भी वह अपनी पहले दो सेट की बढ़त को बरकरार नहीं रख सके थे।
मेडवेडेव ने ओपन युग में कोर्ट पर सर्वाधिक समय व्यतीत करने का नया रिकॉर्ड बनाया
हालांकि एटीपी रैंकिंग में तीसरी रैंकिंग पर काबिज मेडवेडेव टूर्नामेंट के अपने चौथे पांच सेट तक चले मैच के साथ ओपन युग में कोर्ट पर सबसे अधिक समय व्यतीत करने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस मामले में 2022 अमेरिकी ओपन में कार्लोस अल्कराज का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा। अल्काराज ने तब 23 घंटे 40 मिनट कोर्ट पर व्यतीत किए थे।
मेडेवेडेव इस बार खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए पांच-पांच सेट के तीन मैच जीते थे। इसमें से दो मैचों में उन्होंने शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की। वहीं सिनर ने फाइनल से पहले छह मैचों में में केवल एक सेट गंवाया, जो जोकोविच के खिलाफ तीसरे सेट के टाईब्रेकर में था।