लाहौर, 3 सितम्बर। पहले मैच में गत चैम्पियन श्रीलंका के हाथों पांच विकेट की शिकस्त खाने वाले बांग्लादेश ने रविवार को यहां गद्दाफी स्टेडियम में जबर्दस्त वापसी की और अफगानिस्तान को 89 रनों से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर में प्रवेश की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं।
Asia Cup 2023: Bangladesh Vs Afghanistan 🏏
Bangladesh Won by 89 Runs 🔥#BCB | #AsiaCup | #BANvAFG pic.twitter.com/gqBeRp8Etk
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 3, 2023
मेहदी हसन व नजमुल के बीच 194 रनों की भागीदारी
बांग्लादेश ने ग्रुप बी के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज (रिटायर्ड हर्ट 112 रन, 119 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) और नजमुल हुसैन शांतो (104 रन, 105 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) के आकर्षक शतकीय प्रहारों से पांच विकेट पर 334 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मेहदी के रिटायर होने तक उनकी नजमुल के साथ तीसरे विकेट पर निभी 194 रनों की बहुमूल्य भागीदारी भी शामिल थी। जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 44.3 ओवरों में 245 रनों तक ही पहुंच सकी।
Asia Cup 2023: Bangladesh Vs Afghanistan
Glimpses of Bangladesh's Bowling ✨ 🇧🇩#BCB | #AsiaCup | #BANvAFG pic.twitter.com/FJsxswuYYh
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 3, 2023
अफगानी टीम के जदरान व शहीदी के अर्धशतकीय प्रयास निरर्थक
बांग्लादेशी पेसरद्वय तस्किन अहमद (4-44) और शरिफुल इस्लाम (3-36) की मारक गेंदबाजी के सामने अफगानी बल्लेबाज तमाम प्रयासों के बावजूद लक्ष्य से काफी दूर रह गए। ओपनर इब्राहिम जदरान (75 रन, 74 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) और कप्तान हशमतुल्ला शहीदी (51 रन, 60 गेंद, छह चौके) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
उनके अलावा रहमत शाह (33 रन, 57 गेंद, पांच चौके) और अंत में राशिद खान (24 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) तनिक संघर्ष किया। लेकिन अफगानी टीम 33 गेंद पहले ही सभी विकेट गंवा बैठी।
भारत की नेपाल से मुलाकात आज
ग्रुप बी में श्रीलंका एक मैच से दो अंक हैं जबकि बांग्लादेश ने दोनों मैच खेलकर दो अंक बटोरे हैं। श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच से ग्रुप की दो शीर्ष टीमों का फैसला होगा। वहीं ग्रुप ए में भारत की सोमवार को पल्लेकल में नौसिखिया नेपाल से मुलाकात होगी।