श्रीनगर, 13 नवंबर। अपनी विवादास्पद पुस्तक को लेकर विवादों में घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का समर्थन मिला, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा है कि सांप्रदायिक संगठनों की आईएस से तुलना गलत नहीं है।
आरएसएस और भाजपा ने हिन्दू धर्म को हाईजैक कर लिया
पीपुल्स डेमेक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने हिन्दू धर्म को हाईजैक कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘सनातन धर्म हमें भाईचारे और सद्भाव की शिक्षा देता है, लेकिन भाजपा धर्म का इस्तेमाल समुदायों के बीच में दरार पैदा करने के लिए कर रही है। ऐसे में आईएसआईएस के साथ सांप्रदायिक संगठनों की तुलना करना गलत नहीं है।
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ पर ही सियासी हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, कांग्रेस नेता ने उस किताब में हिन्दुत्व पर भी निशाना साधा है। पुस्तक के पेज नंबर 113 का चैप्टर है ‘सैफरन स्काई’ यानी भगवा आसमान। इसमें लिखा है – ‘हिन्दुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिन्दू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।’
पुस्तक के खिलाफ कोर्ट पहुंची हिन्दू सेना
इस बीच सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर हिन्दू सेना कोर्ट पहुंच गई है और हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्त ने पटियाला कोर्ट से किताब के प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। हिन्दू सेना का आरोप है कि किताब हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के दो वकीलों ने किताब को लेकर सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत की थी।