Site icon hindi.revoi.in

महबूबा मुफ्ती ने खारिज की जम्मू-कश्मीर की परिसीमन रिपोर्ट, बोलीं – यह भाजपा के विस्तार की रिपोर्ट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 5 मई। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर पर परिसीमीन आयोग की अंतिम रिपोर्ट को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए कहा कि, यह भाजपा के विस्तार की रिपोर्ट है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने गुरुवार को ही अपनी फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके तहत राज्य विधानसभा में सात सीटें बढ़ाकर इसे 83 से 90 करने का प्रस्तवा है। इनमें छह सीट जम्मू संभाग और एक सीट कश्मीर संभाग में बढ़ाने की बात कही गई है।

हमें परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं

पीडीपी प्रमुख महबूबा ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, ‘क्या परिसीमन? एक जो भाजपा का विस्तार बन गया है? इसने जनसंख्या के आधार की अनदेखी की और उनकी इच्छा के अनुसार कार्य किया। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। हमें इस पर भरोसा नहीं है। इसकी सिफारिशें अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की एक कड़ी हैं – जम्मू-कश्मीर के लोगों को कैसे अक्षम किया जाए।’

भारत में धीरे-धीरे 1947 जैसे हालात बनते जा रहे

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा, ‘आज 1947 जैसे हालात देश में धीरे-धीरे बनते जा रहे हैं। यह बहुत खतरनाक है। यह सभी धर्मों के लिए एक आम राष्ट्र है, इसकी सुंदरता इस भाईचारे में है। अगर भाजपा इसे अपने एजेंडे के अनुसार चलाती है, न कि संविधान के अनुसार, तो आने वाले समय में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा।’

Exit mobile version