Site icon Revoi.in

जम्मू-कश्मीर : सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती, श्रीनगर से अनंतनाग जा रही थीं पीडीपी चीफ

Social Share

श्रीनगर, 11 जनवरी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से अनंतनाग जा रही थीं, तभी अनंतनाग के संगम बिजबेहड़ा के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त गई। हादसे के बाद आई कार की तस्वीरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि दुर्घटना भीषण थी। जिस काली स्कॉर्पियो में महबूबा सवार थीं, उसके ड्राइवर को चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग के खानबल की तरफ रवाना हुई थीं। कार हादसे के बाद वह अन्य वाहन के जरिए अनंतनाग के खानबल की तरफ रवाना गईं। वहीं दुर्घटना की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

महबूबा ने अपने शुभेच्छुओं का जताया आभार

महबूबा मुफ्ती ने बाद में फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने शुभेच्छुओं का आभार जताया। उन्होंने लिखा, ‘मेरी कुशलता के बारे में उनकी प्रार्थनाओं और चिंता व्यक्त करने के लिए सभी का आभारी हूं। मैं ठीक हूं अल्हम्दुलिल्लाह। मेरे ड्राइवर और पीएसओ को चोटें आई हैं और मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।’

इसके पूर्व महबूबा की बेटी इल्तिजा ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि महबूबा मुफ्ती की कार आज अनंतनाग के रास्ते में एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। ऊपरवाले की कृपा से मुफ्ती और उनके सुरक्षा अधिकारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

उधर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी महबूबा मुफ्ती की कार दुर्घटना की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह सुनकर खुशी हुई कि वह बिना किसी चोट के बच गईं। अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, ‘जानकर खुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती सड़क हादसे में सुरक्षित बच गईं। यह एक बहुत ही गंभीर घटना हो सकती थी। मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी।’