Site icon hindi.revoi.in

रणजी ट्रॉफी : मेघालय के आकाश ने रचा इतिहास, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़ा तीव्रतम पचासा, एक ओवर में 6 छक्के भी ठोके

Social Share

सूरत, 9 नवम्बर। मेघालय के क्रिकेटर आकाश कुमार चौधरी ने रविवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, जब उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट-ग्रुप मैच के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीव्रतम अर्धशतक जड़ दिया।

यहां पिठवाला स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे 25 वर्षीय आकाश ने सिर्फ 11 गेंदों पर पचासा पूरा किया। इस दौरान एक ओवर में उनके बल्ले से निकले छह गगनचुम्बी छक्के भी निकले।

आकाश ने वेन ह्वाइट का 13 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

आकाश चौधरी ने आठ छक्कों की मदद से 14 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की इस तूफान पारी के बीच वेन ह्वाइट का 13 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ष 2012 में एसेक्स के खिलाफ लीस्टरशर की ओर से खेलते हुए 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था।

प्रथम श्रेणी मैच में लगातार 8 गेंदों पर छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज

आकाश की इस ऐतिहासिक पारी की विशेषता यह रही कि उन्होंने 126वें ओवर में वामहस्त स्पिनर लिमर डाबी की सभी छह गेंदों पर छक्के लगाए। इसके बाद आकाश ने अगले ओवर की पहली दो गेंदों को भी छक्के के लिए भेज दिया। इसके साथ ही आकाश ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैच में लगातार आठ गेंदों पर छक्के ठोक दिए।

स्कोर कार्ड

वैसे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब किसी खिलाड़ी ने एक ओवर में लगातार छह छक्के उड़ाए। इससे पहले 1984-85 में रवि शास्त्री ने मुंबई में बड़ोदरा के खिलाफ मैच पर तिलक राज के एक ओवर में यह कारनामा किया था।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरी बार एक ओवर में लगे 6 छक्के

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल मिलाकर यह तीसरा मौका है, जब एक ओवर में किसी बैटर ने लगातार छह छक्के जड़े और अधिकतम 36 रन बनाए। कैरेबियाई दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स ने 1968 (स्वांसी) में ग्लमोर्गन के खिलाफ नॉटिंघमशर के लिए खेलते हुए एमए नैश के एक ओवर में छह छक्के जड़े ठोके थे।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीव्रतम फिफ्टी (गेंदों के हिसाब से)

आकाश चौधरी के क्रिकेट करिअर पर एक नजर

25 वर्षीय आकाश चौधरी ने अब तक 31 प्रथम श्रेणी, 28 लिस्ट-ए और 30 टी20 मुकाबले खेले हैं। दाएं हाथ के ऑलराउंडर आकाश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 553 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 87 विकेट भी झटके हैं।

Exit mobile version