Site icon hindi.revoi.in

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनाने का पेश किया दावा

Social Share

शिलांग, 3 मार्च। मेघालय विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के मुखिया कोनराड संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा और साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।

कोनराड संगमा ने कहा कि मेघालय विधानसभा में 32 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के साथ उन्हें स्पष्ट बहुमत हासिल है। गुरुवार को घोषित चुनाव परिणाम में एनपीपी 59 में से 26 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। हालांकि भाजपा पिछली बार की तरह सिर्फ दो ही सीटें जीत सकी। वहीं कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिलीं।

पीएम मोदी ने संगमा को दी बधाई

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय विधानसभा चुनाव में सराहनीय प्रदर्शन के लिए संगमा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेघालय की प्रगति के लिए वह एनपीपी के साथ मिलकर काम करते रहने को लेकर उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने संगमा के एक ट्वीट के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी।

संगमा के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से गुरुवार की रात एनपीपी को समर्थन पत्र सौंपें जाने पर उन्होंने (संगमा ने) एक ट्वीट कर भाजपा नेतृत्व का आभार जताया था।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं मेघालय विधानसभा चुनावों में कोनराड संगमा की पार्टी के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं। मेरे मित्र स्वर्गीय पी.ए. संगमा जी को आज बहुत गर्व होता। मेघालय की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करते रहने को लेकर उत्सुक हूं।’

गौरतलब है कि कोनराड के पिता पीए संगमा लोकसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से अलग होने के बाद उन्होंने एनपीपी का गठन किया था। वर्ष 2016 में दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

Exit mobile version